मंगलवार, 7 जून 2016

अभी अभी एक गीत रचा हैं

माँ

अभी-अभी एक गीत रचा है तुमको जीते-जीते !!
अभी-अभी अमृत छलका है अमृत पीते पीते !!
हां अभी-अभी  हां अभी-अभी
अभी-अभी सांसो में उतरी है सांसो की माया !!
अभी-अभी होंठों ने जाना अपना और पराया !!
अभी-अभी एहसास हुआ जीवन जीवन होता है !!
खुद को शून्य बनाना ही कितना विराट होता है !!
हां अभी-अभी  हां अभी-अभी
अभी-अभी एक गीत रचा है तुमको जीते-जीते !!
अभी-अभी अमृत छलका है अमृत पीते पीते !!
                  
                         डॉ कुमार विश्वास

7 टिप्‍पणियां:

  1. ये सही पंक्ति है
    अभी अभी एहसास हुआ जीवन जीवन बोता है

    जवाब देंहटाएं
  2. https://m.youtube.com/watch?v=eVuCppJfgv8
    अभी अभी हां अभी अभी

    जवाब देंहटाएं
  3. Casino Finder (JHHub) - JamBase
    Get the latest 안동 출장샵 Casino 여수 출장샵 Finder (JHHub) 태백 출장샵 location in JamBase. ✓ reviews, ratings, games, 전라북도 출장안마 complaints, bonus 구미 출장마사지 codes ✓ free play.

    जवाब देंहटाएं